पिंकसिटी में गूंजा हुनर का मंच: जूनियर मिस इंडिया सीजन-4 का भव्य ग्रैंड फिनाले

0
119

जयपुर। दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित बालिका सौंदर्य व प्रतिभा मंच ‘जूनियर मिस इंडिया सीजन-4’ का भव्य ग्रैंड फिनाले पिंक सिटी जयपुर में आयोजित हुआ। राष्ट्रीय बालिका उत्सव के तहत क्लार्क्स आमेर होटल में हुए इस आयोजन में देश के 25 राज्यों की 175 प्रतिभागी बालिकाओं ने अपने हुनर, फैशन, आत्मविश्वास और भारतीय संस्कृति की अनूठी झलक पेश की। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद पांच आयु वर्ग की कैटेगरी में विजेताओं का चयन किया गया।

माय सिटी इवेंट्स इंडिया कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित इस मंच पर 5 से 16 वर्ष की बालिकाओं ने महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता और राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ रैंप पर शानदार प्रस्तुति दी। चार माह की ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रेनिंग के बाद ग्रैंड फिनाले आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न मानकों पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया।

वहीं इस ग्रैंड फिनाले में पांच कैटेगरी में विजेता, फर्स्ट और सेकंड रनरअप घोषित किए गए है। इसके अलावा 15–16 वर्ष आयु वर्ग में विशेष ग्लोबल टीम अवार्ड्स भी प्रदान किए गए।

भारतीय संस्कृति आधारित राउंड में भी विभिन्न आयु वर्ग में विजेताओं का चयन किया गया, जहां प्रतिभागियों ने अपने राज्यों की लोक परंपरा, वेशभूषा और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया।

जजों की पैनी नजर

जूनियर मिस इंडिया के फाउंडर सरबजीत सिंह ने बताया कि सीजन-4 अब तक का सबसे बड़ा संस्करण रहा। ग्रैंड फिनाले के निर्णायक मंडल में मेंटर व जज उन्नति सिंह, राजस्थान मेंटर अपरा कुच्छल, मुंबई से कलाकार आलोक श्रीवास्तव, शेफाली सूद, कास्टिंग डायरेक्टर जयदीप सिंह, शोभा गोरी, एएसपी डिजिटल क्राइम मध्यप्रदेश प्रशांत चौबे, अभिनेत्री रीवा अरोड़ा शामिल रहीं। जजों ने हर राउंड में प्रतिभागियों के आत्मविश्वास, व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता और सांस्कृतिक समझ को परखा।

अंतरराष्ट्रीय मंच की ओर कदम

फिनाले से पहले चयनित प्रतिभागियों को एक माह तक विशेष ग्रूमिंग और ट्रेनिंग दी गई, जिसमें मिस यूनिवर्स इंडिया नोयोनिता लोढ़ा और उन्नति सिंह ने मार्गदर्शन किया। जूनियर मिस इंडिया का उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व, आत्मविश्वास और सशक्तिकरण के गुण विकसित करना है, ताकि वे भविष्य के लिए सशक्त रूप से तैयार हो सकें।

प्रेरणा पुरस्कार से सम्मान

कार्यक्रम के दौरान मुंबई की 15 प्रतिभाशाली बालिकाओं को भारतीय युवा सेलिब्रिटी इन्फ्लुएंसर एवं प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये बालिकाएं रचनात्मकता, नेतृत्व और सामाजिक जागरूकता के जरिए अपनी पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन रही हैं। कुल मिलाकर जूनियर मिस इंडिया सीजन-4 न केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता रहा, बल्कि भारतीय संस्कृति, बालिका सशक्तिकरण और युवा नेतृत्व का भव्य उत्सव बनकर उभरा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here