स्मार्ट इंडिया हेकेथोन का ग्रांड फिनाले शुरू

0
133
The grand finale of Smart India Hackathon has begun.
The grand finale of Smart India Hackathon has begun.

जयपुर। स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप से संबंधित जटिल समस्याओं के बेहतर सॉल्यूशन निकालने की जद्दोजहद के बीच सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने की होड़, कुछ ऐसा ही माहौल स्मार्ट इंडिया हेकेथोन 2025 के सॉफ्टवेयर एडिशन के आठवें संस्करण के ग्रांड फिनाले की शुरुआत के अवसर पर सोमवार सुबह देखने को मिले। नोडल सेंटर स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एवम ग्रोमोथन में देश भर से आई 25 टीम प्रोब्लम सॉल्यूशन निकालने में जुटी हुई नजर आई।

इस दौरान मेंटर्स एवम जजेस भी विभिन्न टीम के साथ इंटरेक्शन करते हुए एवम उनके हौंसला अफजाई करते दिखे। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आरटीयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर निमित रंजन चौधरी ने कार्यक्रम में शिरकत की एवं प्रतिभागियों को प्रेरक उद्बोधन दिया। उन्होंने विकसित भारत को बनाने में ऐसे आयोजनों की महती भूमिका बताई।

इससे पूर्व प्रोग्राम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई I इसके बाद एसकेआईटी के डायरेक्टर जयपाल मील ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व भाग ले रही टीम्स के लिए उपलब्ध सुविधाओ के बारे में विस्तार से बताया एवम सभी प्रतिभागियो को शुभकामना दी I गेस्ट ऑफ ओनर के रूप में एनसीवीईटी से मनीष कुमार, एआईसीटीई से नोडल सेंटर हेड कमल सिंह एवं अमित परशेट्टी उपस्थित रहे। समाज में आएसकेआईटी संस्था के अध्यक्ष सूरजा राम मील ने तीसरी बार इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की मेजबानी करने पर गर्व व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि 11 राज्यों की 25 टीमें (महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल आदि) पांच एनसीवीईटी प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स पर कार्य कर रही है, प्रति प्रॉब्लम स्टेटमेंट ₹1.5 लाख के पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। एसकेआईटी ने आवास, चौबीसों घंटे भोजन, चिकित्सा सुविधाएं, सुरक्षा और तकनीकी सहायता सहित व्यापक सहायता सुनिश्चित की है।

ये प्रॉब्लम्स मिली स्टूडेंट्स को

एसआईएच के दौरान स्टूडेंट्स भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के एनसीवीटीई से संबंधित एआई , डिजिटल मनी ट्रांसफर की ब्लॉक चैन, माइक्रो क्रेडेंशियल, आईओटी एंड एआई पावर्ड समस्याओं के सॉल्यूशन पर काम करते नजर आए।

स्मार्ट इंडिया हैकाथान के केंद्रीय उद्घाटन समारोह में एआईसीटीई अध्यक्ष प्रोफेसर टीजी सीताराम ने विकसित भारत पर जोर देते हुए एआईसीटीई की प्रोडक्टाइजेशन फेलोशिप (एपीएफ) के बारे में बताया। उपाध्यक्ष एआईसीटीई डॉ. अभय जेरे ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उच्च शिक्षा सचिव डॉ. विनीत जोशी, एवं देशभर के 60 केंद्रों पर एसआईएच का समर्थन करने वाले सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here