जयपुर। त्रिवेणी नगर में स्थित टेन- बी कॉलोनी में रविवार को बरसाना धाम वरिष्ठजन सेवा समिति के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पित बरसाना धाम विद्यालय का शुभारंभ भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मां प्रेमा भक्ति जी (गोविंद देव जी मंदिर) की पावन उपस्थिति ने पूरे परिसर को दिव्यता से ओतप्रोत कर दिया। उनके प्रवचनों और संगीतमय कीर्तन ने सभी उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मां ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि जीवन का सार्थक उपयोग ईश्वर से प्रेम और भक्ति में है, और विद्यालय के पाठ्यक्रम में ईश्वरीय प्रेम को भी सम्मिलित किया जाना चाहिए।
इस विशेष अवसर पर पूर्व संघ प्रचारक संजय ने विद्यालय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए राधा रानी एवं श्रीकृष्ण के सांस्कृतिक योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय बुज की परंपरा को आगे बढ़ाने वाला पावन केंद्र बनेगा। रेलवे विभाग के अधिकारी रूपेश सिंघवी ने भी अपने उद्बोधन में बरसाना धाम को एक अनुकरणीय पहल बताते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के सांस्कृतिक भाग में अवधेश माथुर, सिंगर पूजा-प्रगति सिंघल, मनन सोनी एवं उनकी टीम ने भक्तिमय भजनों के माध्यम से वातावरण को संगीतमय बना दिया।
इन गणमान्य लोगो की सक्रिय भूमिका
विद्यालय की स्थापना में सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रमुख सदस्य गिरिराज अग्रवाल, रजनीश मित्तल, सीए हिमांशु गोयल, अर्चना गोयल, चतर सिंह, पंकज गोठवाल, कौशल गुप्ता, प्रीति मित्तल, एल.डी. गुप्ता, मधु अग्रवाल, ओमप्रकाश तालुका, आर.सी. अग्रवाल, रघुवीर गुप्ता, गजेंद्र अवस्थी, डॉ कुंदन शर्मा आदि सभी ने संकल्प लिया कि वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में न तो कोई अकेलापन रहेगा और न ही कोई अभाव उनके लिए यह विद्यालय एक सुखद एवं सार्थक जीवन की नई शुरुआत होगा।