वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट का ग्रैंड ओपनिंग 20 दिसंबर को जयपुर में

0
117

जयपुर। वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 2025 के भव्य शुभारंभ बीस दिसम्बर गवाह बनने जा रहा है। क्लार्क्स आमेर जयपुर में आयोजित यह दो दिवसीय फेस्ट हेल्थ, फिटनेस, स्पिरिचुअलिटी, सिनेमा, म्यूज़िक और ग्लोबल थॉट लीडरशिप को एक ही प्लेटफॉर्म पर लेकर आएगा। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईईएमआर) और संस्कृति युवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह फेस्ट लोगों को हेल्दी, बैलेंस्ड और पॉजिटिव लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

एनर्जेटिक शुरुआत से होगा फेस्ट का आगाज़

कार्यक्रम का ऑफिशियल इनॉगरेशन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री, जल संसाधन विभाग सुरेश सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री गौतम दक द्वारा किया जाएगा। इस दौरान योग गुरु ढाकाराम द्वारा यूनिवर्सल सॉन्ग किया जाएगा तथा पंचकुंडीय गीता यज्ञ संपन्न किया जाएगा। यह सत्र सर्व मंगलये सनातन धर्म फाउंडेशन और जीआईओ गीता परिवार के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

बीएलएस ट्रेनिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड अटेम्प्ट

सुबह से दोपहर तक रामाबाग फ्रंट लॉन में बेसिक लाइफ सपोर्ट (बएलएस) ट्रेनिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड अटेम्प्ट आयोजित होगा। यह रिकॉर्ड रोटरी क्लब जयपुर सिटिज़न्स के सहयोग से होने वाले इस ऐतिहासिक प्रयास की अगुवाई रोटेरियन नीरज गंगवाल (चेयरमैन – वर्ल्ड रिकॉर्ड अटेम्प्ट) करेंगे। जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।

डब्ल्यूएचडब्ल्यूएफ चेस ओपन का शुभारंभ

इसी समय डब्ल्यूएचडब्ल्यूएफ चेस ओपन का आयोजन किया जाएगा। आयोजन सचिव पुष्पेंद्र चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में शतरंज प्रेमियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिलेगी।

वेलनेस ओएसिस में फिल्में और थॉटफुल सेशंस

कार्यक्रम में वेलनेस ओएसिस में अमोदिनी फिल्म फेस्टिवल के अंतर्गत इटालियन–इंग्लिश–हिंदी फिल्म ‘परिक्रमा’ की स्क्रीनिंग होगी। गौतम घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

दोपहर में ‘अध्यात्म से उपचार’ विषय पर स्पेशल सेशन आयोजित होगा, जिसमें डॉ. सुनील ढांढ, योगाचार्य ढाकाराम, कृष्णप्रभु पाद (बलराम कृष्ण मंदिर) और आचार्य अनुपम जौली (ज्योतिषाचार्य) अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कॉलमिस्ट एन. रघुरामन द्वारा ‘हेल्दी माइंड्स, हेल्दी करियर’ पर मोटिवेशनल सेशन लिया जाएगा। इसके बाद स्पॉन्सर सेशन आयोजित होगा। इसी कड़ी में हिंदी फिल्म ‘जगन’ (निर्देशक: संजिब डे, मुख्य भूमिका: सुब्रत दत्ता) की स्क्रीनिंग होगी। शाम को मलयालम फिल्म ‘द प्रेग्नेंट विडो’ (निर्देशक: उन्नी के. आर.) दिखाई जाएगी।

फिटनेस, एआई और ग्लोबल हेल्थ पर फोकस

शाम को रामाबाग फ्रंट लॉन में जयपुर रनर्स के सहयोग से नीऑन फिटनेस पार्टी आयोजित की जाएगी, जो युवाओं और फिटनेस लवर्स के लिए खास आकर्षण होगी। इसी कड़ी में शाम को ग्लोबल हेल्थ फ्रेमवर्क्स को इंडियन कॉन्टेक्स और एआई से जोड़ना’ विषय पर सेशन होगा, जिसमें डॉ. रथिजीत मित्रा (न्यूरोसर्जन – ऑक्सफोर्ड/सीएमआरआई) और कुणाल जैन (एआई इन हेल्थकेयर) अपने एक्सपर्ट व्यूज़ साझा करेंगे।

अवॉर्ड्स और गाला म्यूज़िक नाइट

पहले दिन का समापन रात में रामाबाग फ्रंट लॉन में एआईएफएफ अवॉर्ड्स सेरेमनी और गाला म्यूज़िकल नाइट के साथ होगा। इस दौरान यूक्रेन के लुबोमिर जबांडा और ज़ी सारेगामा पा विजेता रक्तिमा मुखर्जी द्वारा इंडियन क्लासिकल और वेस्टर्न फ्यूज़न की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 2025 का पहला दिन यह मैसेज देगा कि हेल्थ सिर्फ बॉडी नहीं, बल्कि माइंड, इमोशन्स और लाइफस्टाइल का बैलेंस है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here