श्री रामेश्वरम में पतंग और आतिशबाजी के संग जुड़े भव्य नज़ारे

0
164

जयपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सोंखियों का रास्ता, किशनपोल बाजार स्थित श्री रामेश्वरम में तीन पीढ़ियों से चली आ रही मकर संक्रांति की परंपरा इस वर्ष भी भव्य रूप में साकार हुई। आकर्षक आतिशबाजी, रंग-बिरंगी पतंगों और तिल के लड्डुओं की मिठास के साथ सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उत्सव जीवंत हो उठा।

आयोजनकर्ता राजू मंगोडीवाला ने बताया कि जयपुर की आतिशबाजी एवं पतंगबाजी विश्वभर में परकोटे की पहचान है, जिसे देखने के लिए राजनीतिक, प्रशासनिक और विदेशी पर्यटकों का विशेष जमावड़ा रहता है। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शहर के प्रबुद्ध नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से आयोजन सफल रहा।

इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, सांसद मंजू शर्मा, राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता , वैभव गहलोत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, उद्योगपति, ज्वैलर्स और शिक्षाविद उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. सतीश पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो लगी पतंग उड़ाई व कई पेच काटे। इस कार्यक्रम में ज्वैलर्स एसोसिएशन, रोटरी क्लब, वैश्य समाज, भगवान महावीर एल्युमनी संस्था सहित दर्जनों सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी रही।

मौजूद प्रमुख लोगों में पूर्व आईजी प्रसन्न खमेसरा, होटल किंग हरिमोहन डंगायच,ज्वेलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डी पी खंडेलवाल,अनुकंपा ग्रुप से गोपाल गुप्ता, आहलुवालिया ग्रुप से जसपाल सिंह आहलुवालिया, आयरन किंग कृष्णा रोलर मिल से विनोद गुप्ता, आर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज एवं मेडिकल साइंस के डॉ. अरविंद अग्रवाल व पूजा अग्रवाल,एनएस एडवरटाइज़िंग के जी.डी.माहेश्वरी,वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन के राजस्थान सह-प्रभारी मुकेश विजयवर्गीय, समाजसेवी अनुपम गुप्ता, अमित अग्रवाल, चोखी ढाणी के मालिक सुभाष वासवानी, अक्षत ग्रुप के चेयरमैन सुनील जैन उद्योगपती सुरेन्द्र तालेड़ा, गजेन्द्र अग्रवाल, ज्वैलर सुनील मित्तल, इन्कम टैक्स चीफ कमिश्नर मुकेश वर्मा, इंडियन आइडल के सिंगर पीयूष पवार आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here