श्री अमरापुरा स्थान में संत मंडली ने फहराई धर्म ध्वजा

0
214
The group of saints hoisted the flag of religion at Shri Amarapura place
The group of saints hoisted the flag of religion at Shri Amarapura place

जयपुर। चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर के तत्वावधान में सिंधी समाज के आस्था के केंद्र श्री अमरापुरा स्थान पर चेटीचंड कार्यक्रमों के अंतर्गत संत मंडली के सानिध्य में धर्म ध्वजा फहराई गई। श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत मोनू राम महाराज और संत मंडली ने धर्म ध्वजा की विधिवत पूजा -अर्चना कर भगवान श्री झूलेलाल एवं सतगुरु महाराज के समक्ष चेटीचंड कार्यक्रमों की सफलता के लिए प्रार्थना की गई।

संतों ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है ।इसीलिए हमें सारे काम मिलजुल कर करने चाहिए, मिलजुल कार्य करने से समाज में एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत होता है और समाज सदैव आगे बढ़ता है। हमारे शास्त्रों में सनातन परम्परा के अंतर्गत ध्वजा को संस्कृति का अंग , विजयी होने और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है ।ध्वजा में उगते हुए सूर्य देव की रश्मियां समाहित होती हैं जो निराशा को दूर कर व्यक्ति के जीवन में निर्भयता का संचार करती हैं । ध्वजा के तीन कोण शरीर ,मन और आत्मा को दर्शाते हैं।

ये गणमान्य लोग रहे उपस्थित

अध्यक्ष दिलीप हरदासानी और महासचिव दिलीप पारवानी ने बताया कि इस अवसर पर पंचांग का विमोचन भी किया गया है। कार्यक्रम में संयोजक महेश हरदासानी ,संगठन महासचिव कमल आसवानी ,कोषाध्यक्ष दीपक दुलानी ,पखवाड़ा सचिव दिलीप हरदासानी,गिरधारी मनकानी ,चंद्र प्रकाश खेतानी एडवोकेट ,पार्षद महेश कलवानी ,पार्षद जितेंद्र लखवानी ,नारायण दास नाजवानी,छबल दास नवलानी ,मनोहर राजानी ,प्रमोद नावाणी,विष्णु देव समतानी ,पंकज रायचंदानी,जयप्रकाश बूलचंदानी, अमर गुरबाणी,मातृ शक्ति की शोभा बसंतानी,मीना मूलचंदानी , प्रिया ज्ञानानी सहित सैंकड़ों समाजबंधु उपस्थित थे।

रविवार को करेंगे डूंगरी हाउस का उद्घाटन

महासचिव दिलीप पारवानी ने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे इंदिरा बाजार स्थित डूंगरी हाउस में कार्यालय का उद्घाटन श्री अमरापुर दरबार के संत मोनू राम महाराज करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here