स्वास्थ्य विभाग ने श्री अन्नू मिल्क प्रोडक्ट लिमिटेड के यहाँ से 887 लीटर घी सीज

0
261
The Health Department seized 887 liters of ghee from Shri Annu Milk Product Limited
The Health Department seized 887 liters of ghee from Shri Annu Milk Product Limited

जयपुर। क्राइम ब्रांच की सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए मैसर्स श्री अन्नू मिल्क प्रोडक्ट लिमिटेड पर दबिश दी। यहां से डेयरी फ्रेश एवं बिलोना घी के दो सैंपल लिए गए। इनको जांच के लिए लैब में भेजा जायेगा। मिलावट की आशंका को देखते हुए मौके पर 887 लीटर घी सीज किया गया। कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here