ई-मेल पर मिली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

0
17

जयपुर। अशोक नगर थाना इलाका स्थित हाईकोर्ट में शुक्रवार को बम होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया और कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद तुरंभ प्रभाव से अदालतों में चल रहीं कार्यवाही को रोकना पड़ा और आनन-फानन में पूरे हाईकोर्ट परिसर को खाली करवाया। साथ ही हाईकोर्ट बिल्डिंग और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह धमकी एक मेल के जरिए मिली है। जो रजिस्ट्रार सीपीसी के कार्यालय पर आया जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई थी।

शुक्रवार सुबह करीब सवा 10 ई-मेल के जरिए हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ई-मेल के जरिए तमिलनाडु के थिरुपरनकुंद्रम मामले का जिक्र किया गया इसी के साथ भाजपा शासन में अदालतों में ऐसे ही धमाके होने की बात कहीं। रजिस्ट्रार के आईडी पर धमकी का ईमेल मिलने के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ता, स्क्वायड टीम , पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में पूरे हाईकोट परिसर को खाली करवाया लिया। जिसके चलते कोर्ट में चल रहीं सुनवाई को टालना पड़ा।

बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने पूरे परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। हाईकोर्ट के आसपास आने-जाने वाले हर व्यक्ति और वाहनों की भी गहन चेकिंग की गई। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

इस कार्रवाई के दौरान वकील व तारीख पेशी पर आए लोग कोर्ट परिसर से बाहर निकल गए और रोड़ पर जमा हो गए। जिसके चलते कुछ देर के लिए यातायात भी काफी बाधित हुआ। लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने के बाद प्रशासन ने राहत की सास ली।

वकीलों और स्टाफ को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

पुलिस ने हाई कोर्ट में मौजूद वकीलों और स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है और एहतियात के तौर पर हर कोने की अच्छी तरह से तलाशी गई । सिक्योरिटी एजेंसियां इसे गंभीरता से ले रही हैं और पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही मेल की टेक्निकली जांच की जा रही है और भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर टीम को लगाया गया है।

जयपुर में पहले भी मिल चुकी है धमकी

इससे पहले भी कोर्ट परिसर, हाईकोर्ट परिसर, निजी अस्पताल और स्कूल परिसर, सवाई मानसिंह स्टेडियम और मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की घटनाएं हुई हैं। हालांकि, ज्यादातर मामलों में वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल किया गया। इसके चलते पुलिस धमकी देने वाले की लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाई। फिलहाल, ऐसे किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। जिसमें ईमेल के जरिए जयपुर में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में कई बार बम ब्लास्ट की धमकी मिली थी। हालांकि तब भी ई-मेल भेजने वाले का पता नहीं चल सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here