पति ने ही ड्रायर के वायर से करंट लगाकर उतारा था युवती को मौत के घाट

0
243

जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने युवती की करंट लगाकर हत्या करने के मामले में लिव इन में रह रहे युवक को दबोच लिया। आरोपी ने पैसे के लिए अपने से 13 वर्ष बड़ी युवती से शादी की थी, लेकिन पैसा नहीं मिलने पर वह परेशान रहने लगा था। दो दिन पहले दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान युवती ने उसके मां-बाप को गाली दे डाली। इस पर युवक ने युवती को मौत के घाट उतारने की योजना बना डाली।

पुलिस के अनुसार 16 अक्टूबर को बिंदायका में एक फ्लैट में युवती का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिला था। शव बुरी तरह से काला पड़ा हुआ था। मृतका आरती गुप्ता (38) पुत्री अरुण गुप्ता वैशाली उत्सव अपार्टमेंट सिरसी-कुंडा बिंदायका की रहने वाली थी। वह अपार्टमेंट के फोर्थ फ्लोर पर फ्लैट में अकेली रहती थी। वह कुछ समय पहले स्कूल में टीचर की जॉब करती थी। एक महीने पहले जॉब छोड़ दी थी। दरअसल आरती से संपर्क नहीं होने पर परिजन नोएडा से थाने पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी आरती सिरसी-कुंडा स्थित वैशाली उत्सव अपार्टमेंट में रह रही है।

पिछले एक-दो दिन से वह मोबाइल भी नहीं उठा रही थी। पुलिस सूचना पर परिजनों को लेकर अपार्टमेंट पहुंची। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने चौथे फ्लोर पर आरती का फ्लैट होना बताया। फ्लैट के बंद मिलने पर पुलिस के काफी आवाज लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। गेट तोड़कर फ्लैट में घुसी पुलिस को आरती का शव बाथरुम में पड़ा मिला।

बैड पर हेयर ड्रायर का तार काटकर उसमें चालू कर दिया करंट

आरोपी बिहार निवासी सुनिल कुमार व मतृका एक ही फ्लेट मे रह रहे थे। आरोपी व मृतका के बीच उम्र में काफी अंतर था। इसके लिए दोनों में काफी मतभेद होते रहते थे। आरोपी मृतका से रुपयों की डिमांड करता था। 12 अक्टूबर की शाम मृतका व आरोपी में कहासुनी हो गई। इस पर आरोपी ने उसके माता-पिता को गाली दी। रात को दोनो सो गए। पुलिस पूछताछ में सुनील ने बताया कि कहासुनी के बाद रात को दोनों साथ सो रहे थे। लेकिन उसे नींद नहीं आ रही थी। रात को वह उसकी हत्या की प्लानिंग करता रहा।

रात करीब 12 बजे आरती बाथरुम में गई तो आरोपी उठाकर कमरें में गया और हेयर ड्रेसर के तार को मुहं से काट लिया। इसके बाद उसका तार निकालकर करंट से लगाकर बैड पर छोड़ दिया और लाइट बंद बैड में थोडी दूरी पर सोने का नाटक करने लगा। आरती जैसे ही बैड पर सोने लगी उसे जोरदार करंट लग गया।

वह उठकर बाहर चला गया और वहां पर टहलता रहा। आधे घंटे बाद वह अंदर आया तो आरती तड़प रही थी। इसके बाद आरोपी ने तार को हटाया और आरती को बाथरुम में ले गया और हाथ पर ड्रेसर का तार लगाकर वापस से करंट लगा दिया। किसी को शक ना हो इसके लिए सुबह आरती के फोन से कैब बुक करवाई और वहां से निकल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here