जयपुर। बगरू थाना इलाके में युवक ने भारी चीज से अपनी पत्नी के सिर पर हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपित हत्या करने के बाद अपने नौ साल के बेटे को लेकर घर से भाग गया। पुलिस शुरुआती जांच में सामने आया है आरोपित अपने बेटे को ग्रेटर नोएडा में रहने वाले रिश्तेदार के घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार पति की तलाश शुरू कर दी है। उसके गिरफ्तार होने पर ही हत्या का कारण पता चल सकेगा।
थानाधिकारी मोती लाल शर्मा ने बताया कि मृतका प्रियंका (32) उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। जो अपने पति ललित गौतम और नौ साल के बेटे के साथ पिछले चार साल से ओमेक्स सिटी स्थित विला में रहती थी। पुलिस जानकारी में सामने आया कि शनिवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपित ललित ने भारी वस्तु से प्रियंका के सिर पर वार कर दिया।
इसके बाद शव को बेड पर पटक कर घर को बाहर से लॉक कर अपने बेटे को लेकर फरार हो गया। इस दौरान प्रियंका के घरवालों के लगातार फोन करने पर जवाब नहीं मिला। जब उन्होंने पड़ोसियों को फोन कर उसके घर जाने को कहा तो पड़ोसियों को घर बाहर से लॉक मिला। वहीं खिड़की से झांका तो अंदर लाइट जलती दिखी और प्रियंका के पैर भी दिखने पर शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर का लॉक तोड़कर घर के अंदर पहुंची तो देखा कि कमरे के अंदर बेड पर प्रियंका का शव लहूलुहान हालत में मिला। पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की मदद से सबूत जुटाए। वहीं रविवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित पति ललित के परिजनों से सम्पर्क किया तो पता चला कि ललित रात को बेटे को ग्रेटर नोएडा में रहने वाले रिश्तेदार के घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार पति की तलाश कर रही है और उसके गिरफ्तार होने के बाद हत्या कारण पता चलेगा।