जयपुर प्रवासी संघ का वार्षिक उत्सव का आयोजन

0
37

मुंबई। जयपुर प्रवासी संघ मुंबई (रजि.) द्वारा 18वां वार्षिक उत्सव एवं म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम 18 जनवरी 2026 को मुकेश पटेल हॉल, विलेपार्ले में भव्य रूप से आयोजित किया गया। वर्ष 2007 से सक्रिय संघ वर्तमान में मुंबई में रह रहे जयपुर-राजस्थान के एक हजार से अधिक परिवारों को जोड़ने का कार्य कर रहा है और राजस्थान के पारंपरिक तीज-त्योहारों को मुंबई में सजीव रूप से मनाता आ रहा है।

कार्यक्रम में ‘द सितार स्टार सिम्फोनी’ द्वारा प्रस्तुत सितार वादन म्यूजिकल नाइट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संघ के संरक्षक दिलीप लाखी, अशोक डागा, विनोद दूगड़, गवर्निंग संरक्षक कृष्णकुमार राठी तथा कुसुम काबरा और नरेंद्र हीरावत ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।

जयपुर से पधारे सामाजिक कार्यकर्ता एवं रत्न व्यवसायी राजू मंगोड़िवाला, डॉ. सुशील तापरिया, डॉ. शैलेश लोढ़ा, डॉ. अजय बापना और महेशचंद गुप्ता को ‘जयपुर श्री’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। वहीं प्रसिद्ध फिल्मकार के.सी. बोकाडिया और राजस्थान फाउंडेशन के चेयरमैन गणपत कोठरी को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जयपुर के उद्योगपति एवं समाजसेवी नवरतन कोठारी की के.जी.के. ग्रुप द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण व रोजगार अवसर उपलब्ध कराने के योगदान पर विशेष सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कुसुम काबरा और अनीता माहेश्वरी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में कार्यकारिणी सदस्य अरुण निगोतिया, धरमचंद कोठारी, अनिल हीरावत, संयोजक सुनील सिंघवी एवं उप संयोजक मधुकुमार राठी का विशेष योगदान रहा। गवर्निंग संरक्षक कृष्णकुमार राठी ने संघ की स्थापना से अब तक योगदान देने वाली कार्यकारिणियों को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here