जयपुर शहर 201 महिलाओं की कलश यात्रा भव्य लवाजमे से बद्रीनाथ जी मन्दिर पहुंची

0
353
The Kalash Yatra of 201 women from Jaipur city reached Badrinath temple with a grand procession
The Kalash Yatra of 201 women from Jaipur city reached Badrinath temple with a grand procession

जयपुर। जयपुर शहर गोविन्द नगरी में गुरूवार को बाबा हरिश्चंद्र मार्ग मन्दिर श्री सीताराम जी से 201 महिलाओं की कलश यात्रा बैन्ड बाजे के साथ रवाना होकर खजाने वालों का रास्ता स्थित श्री बद्रीनाथ जी मन्दिर पहुंची। जहां कथा आयोजक नन्द कुमार शर्मा जांगिड़ ने सपत्नीक कलश पूजन किया और सन्त अवधेश दास महराज, अलबेली माधुरी शरण के सान्निध्य में श्री मद्भागवत को नन्द कुमार को कलश उनकी पत्नी को धारण कराया।

आयोजक ने बताया बाबा हरिश्चंद्र मार्ग चांदपोल बाजार होते हुए खजाने वालों के रास्ते बद्रीनाथ मन्दिर नाचते गाते घूमधाम से पहुंची। इस दौरान जांगिड़ ब्राह्मण पंचायत बड़ा बास संस्था के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही आयोजन कर्ता ने सन्तों को शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। व्यास पीठ से अलबेली माधुरी शरण महाराज के कृपा पात्र शिष्य डा. प्रशान्त शर्मा द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत 3 से 9 तक एक से पांच बजे तक कथा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here