जयपुर। जवाहर सर्किल इलाके में मंगलवार सुबह कार से कुचलकर युवती की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने मध्यप्रदेश के नीमच निवासी मृतका उमा सुथार (25) का बुधवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस घटना में घायल झुंझुनूं निवासी राजकुमार जाट (35) से भी पूछताछ कर रही है। इस सबंध में घायल राजकुमार जाट निवासी झुंझुनूं ने हरियाणा के मंगेश पर जवाहर सर्किल थाने में हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि जवाहर सर्किल इलाके में मंगलवार सुबह कार से कुचलकर युवती की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक मंगेश अरोडा निवासी ऐलनाबाद जिला सिरसा हरियाणा हाल सिद्धार्थ नगर जवाहर सर्किल को गिरफतार कर लिया गया है।
थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि उमा और उसका साथी राजकुमार इवेंट का काम करते थे। इसी बीच उनके परिचित मंगेश अरोड़ा और उसकी महिला मित्र भी होटल में आ गए। होटल में पार्टी करने के दौरान कमेंट बाजी को लेकर दोनों कपल्स के बीच बहसबाजी हुई। इसके बाद आरोपी मंगेश अरोड़ा ने पहले गाड़ी से बेस बॉल का बल्ला निकालकर युवती और उसके दोस्त राजकुमार पर हमला करने की कोशिश की। वहीं अगले दिन मंगलवार सुबह युवती उमा सुथार और उसके दोस्त राजकुमार जब होटल से बाहर सड़क पर आए तो आरोपी मंगेश ने उन्हें अपनी कार से टक्कर मार दिया।
इसके बाद आरोपी ने कार को स्टार्ट करके पहले पीछे लिया और फिर तेज रफ्तार में दौड़कर उमा और राजकुमार के ऊपर चढ़ा दिया। इस घटना में युवती उमा सुथार की मौत हो गई,जबकि युवक राजकुमार को जख्मी हो गया। वहीं दोनों को कार से कुचलने के बाद आरोपी मंगेश मौके से फरार हो गया था। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपित मंगेष के पिता मूल रूप से हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद के रहने वाले हैं। इनका जयपुर में मिर्ची और मसाले का बड़ा व्यापार है।



















