गुरुद्वारे में सजा कीर्तन दरबार

0
33
The kirtan darbar was decorated in the gurdwara.
The kirtan darbar was decorated in the gurdwara.

जयपुर । नवीं पातशाही धन धन श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दयाला जी के 350 साला शहीदी शताब्दी को समर्पित गुरुद्वारा नेहरू नगर पानी पेंच बन पार्क में बुधवार को शाम को रहरास साहिब के पाठ उपरांत भाई मनदीप सिंह, हजुरी रागी, गुरुद्वारा नेहरू नगर, पानी पेंच बनीपार्क द्वारा कीर्तन किया गया।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरदार हरचरण सिंह प्रधान ने बताया कि रात को ही एक विशेष कीर्तन दीवान सजाया गया। जिसमें भाई जगजीत सिंह बबीहा, दिल्ली वाले ने कीर्तन गाकर संगत को निहाल किया। इसी दौरान उन्होने शबद गाते हुए वाहेगुरु वाहेगुरु का भी जाप कराया जिससे संगत मंत्र मुग्ध हो गई।

कीर्तन दीवान में सरदार गुरमीत सिंह, सचिव, गुरुद्वारा नेहरू नगर पानी पेंच बनीपार्क ने यह घोषणा कि हर साल की तरह 23, 24 व 25 जनवरी, 2026 को छठा महान गुरमत समागम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भाई रविन्द्र सिंह, भाई सुरेंद्र सिंह नछत्तर सिंह, भाई निर्भय सिंह एवं भाई हरजीत सिंह, हजुरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर और अन्य रागी जत्थे – कथावाचक इस समागम में शिरकत करेंगे। कीर्तन समाप्ति के बाद अटूट लंगर वरताया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here