
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की प्रतापगढ़ टीम ने उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में महाप्रबंधक एवं संयुक्त आयुक्त पद पर तैनात राजीव गर्ग को गत वर्ष 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण में आय से अधिक संपत्ति की जांच के अंतर्गत एसीबी की टीम ने बजाज नगर स्थित इंडियन बैंक शाखा में आरोपित गर्ग का लॉकर खोला गया।
एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के दौरान आज लॉकर से 555.35 ग्राम सोना (बिस्कुट एवं सिक्के) बरामद हुआ। जिसका बाजार मूल्य 72,33,240 आंका गया है। साथ ही बजाज नगर स्थित कोठी से संबंधित महत्त्वपूर्ण कागजात भी मिले हैं।
जांच के दौरान पाया गया कि आरोपित लॉकर खुलवाने में टालमटोल कर रहा था। जिस पर एसीबी द्वारा लॉकर को खोलने की कार्रवाई की गई। जिसके पश्चात यह बरामदगी संभव हो सकी। अब तक की जांच में आरोपी अधिकारी के विभिन्न बैंक खातों में 1 करोड़ रुपये से अधिक की राशि तथा अलग-अलग एफडी में 1 करोड़ 20 लाख रुपये से अधिक की राशि सामने आई है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परमार के नेतृत्व में की गई।