जयपुर। कोटखावदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुनसान जगहों पर महिला के गले से जंतर छीनने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्व किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से वारदात के काम में ली गई मोटरसाईकिल व आधा तोला-सोने का जंतर बरामद किया है। पुलिस आरोपितों से अन्य लूट के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि कोटखावदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुनसान जगहों पर महिला के गले से जंतर छीनने वाले मुख्य आरोपी महेंद्र मीणा (22) निवासी कोटखावदा को गिरफ्तार किया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्व किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार मुख्य आरोपित के कब्जे से वारदात के काम में ली गई मोटरसाईकिल व आधा तोला-सोने का जंतर बरामद कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद बाल अपचारी को बाल -सुधारगृह भिजवा दिया।




















