राहगीरों से लूट और मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाला मुख्य सरगना गिरफ्तार

0
237
The main gang leader who looted passersby and snatched mobile phones has been arrested
The main gang leader who looted passersby and snatched mobile phones has been arrested

जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलते राहगीरों से लूट और मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलते राहगीरों से लूट और मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले मुख्य सरगना साहिल भाई उर्फ सलार निवासी भोजपुरा जिला मुरादाबाद यूपी हाल मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया है।

आरोपी बाइक से अपने अन्य साथियों के साथ रात्रि के समय घूमता है और सुनसान जगह चिन्हित कर पैदल चलने वाले राहगीरों के साथ लूटपाट कर फरार हो जाते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here