चेन लूटने वाली गैंग का मुख्य सरगना अपने साथी सहित गिरफ्तार

0
190
The main leader of the chain snatching gang was arrested along with his partner
The main leader of the chain snatching gang was arrested along with his partner

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए राह चलती महिलाओं से चेन लूटने वाली गैंग का खुलासा किया है और गैंग के मुख्य सरगना सहित दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस और डीएसटी दक्षिण ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राह चलती महिलाओं से चेन लूटने वाली गैंग के मुख्य सरगना अजीत उर्फ छोटू उर्फ अमन निवासी बाडी जिला धौलपुर हाल करौली और उसके साथी गणेश चतुर्वेदी निवासी कुडगांव जिला करौली को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित मुख्य सरगना अजीत अलग-अलग जगहों पर अपना नाम,पता सहित जाति अलग बताता है।

इसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है और कई थानों से वांटेड भी है। आरोपित जयपुर शहर के बजाज नगर, जवाहर सर्किल थाना इलाके में चैन लूट और बाइक चोरी के मामले में वांछित है। इसके अलावा जयपुर शहर में अनेक स्थानों पर चेन लूट की वारदात को अंजाम देना भी कबूला है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here