जयपुर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से रविवार को ‘नमो युवा रन’ का आयोजन किया गया। नमो युवा रन का उद्देश्य युवाओं में नशा मुक्ति और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को प्रोत्साहित करना रहा। जोधपुर में नमो युवा रन का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल भी उपस्थित रहे। यह रन जोधपुर के गौशाला मैदान से आरंभ होकर केएन कॉलेज चौराहा, सर्किट हाउस, अजीत भवन रोड, भाटी चौराहा, खासबाग चौराहा होते हुए पुलिस लाइन रोड से होते हुए गौशाला मैदान के पीछे समापन स्थल तक पहुंची।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाते हुए दौड़ में भाग लिया और युवाओं का उत्साहवर्धन किया। नमो युवा रन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने और युवाओं में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह दौड़ आयोजित की गई है। इस प्रकार के आयोजनों से देश का युवा आत्मनिर्भरता, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की ओर अग्रसर होगा।
राठौड़ ने कहा कि युवाओं को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने, नशा प्रवृत्ति से दूर रहने और समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में निरंतर सक्रिय रहना चाहिए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने युवाओं को संबोधित करते हुए खेलों और सामाजिक अभियानों में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत के भविष्य निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है और इस प्रकार की पहलें युवा शक्ति को एक सकारात्मक दिशा देने का कार्य करती हैं।
इस दौड़ का आयोजन सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नमो युवा रन में विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता, आमजन, युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।