जयपुर। जयपुर वेस्ट थाना इलाके में एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म कर उसका अपहरण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज होने के महज पांच दिन बाद ही नाबालिग बच्ची को झारखंड से दस्तयाब कर आरोपी पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि जयपुर के वेस्ट इलाके में रहने 14 वर्षीय नाबालिग किसी काम से घर से बाहर गई थी और वापस नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की। जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी सहायता व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महज पांच दिन में नाबालिग को झारखंड से दस्तयाब कर लिया।
नाबालिग से पूछताछ व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर 14 वर्षीय नाबालिग पांच महीने की गर्भवती पाई गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया की पड़ोसी युवक पिछले काफी समय से उसे डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। आरोपी को जब नाबालिग के गर्भवती होने का पता चला तो उसे बहला- फुसलाकर झारखंड लेकर आ गया। नाबालिग के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।




















