रक्षाबंधन 19 अगस्त कोः बाजार में बढ़ी रौनक, सजने लगी दुकाने, बिकने लगी राखियां

0
310
The market became more lively on Rakshabandhan 19 August
The market became more lively on Rakshabandhan 19 August

जयपुर। श्रावण मास की पूर्णिमा को पड़ने वाले रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए राजधानी में भाई-बहन के अमरप्रेम को प्रकट करने वाले राखियों से बाजार सजने लग गए है। बाजार में रक्षाबंधन के त्यौहार की रौनक परवान पर है। कई स्थानों पर राखियों की अस्थाई दुकानें सज गई है। वहीं स्थाई दुकानों में भी अलग अलग रंगों और डिजाइनों की राखियां बहनों को लुभा रही है। इन दुकानों में कुछ दुकानें भारी स्टॉक व नई साज-सज्जा के साथ राखी बाजार की सिरमौर बनी हुई है। भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इसे लेकर बाजार में रौनक नजर आने लग गई है।

अभी इस त्योहार के आने में दो दिन बाकी रह गया है। इसे देखते हुए राजधानी के बाजार काफी भीड़ दिख रही है। 19 अगस्त को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए बहनें दूरदराज में रहने वाले अपने भाइयों के लिए नए फैशन की राखियां खरीदती दिख रही हैं। श्रावण के चलते ही जहां राजधानी में चारों ओर शिव भक्ति की लहर हिलोरे मारती है। वहीं बहनें बाजार में नई साज-सज्जा के साथ खुली नई दुकानों में पहुंचकर स्टॉक के रहते नए फैशन की सुंदर से सुंदर राखी अपने प्यारे भाइयों के लिए खरीद रही है।

राखियों की सबसे ज्यादा बिक्री परकोटा स्थित बाजार में होती है। शहर में त्रिपोलिया बाजार, मनिहारों का रास्ता, नाहरगढ़ रोड़ और चांदपोल बाजार में राखियों की दुकानों पर अभी से भीड़ जमने लगी हैं। इस बार नए पैटर्न की राखियां बाजार में आई हैं, जिनमें बड़ों के लिए बटरफ्लाई,ओम,मोती वाली राखी और बच्चों के लिए सुपरहीरो और खिलौने वाली राखियां शामिल हैं। व्यापारियों ने उम्मीद जताई है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार राखी पर व्यापार बढ सकता है।

बाहर से भी आते हैं खरीददार

जयपुर शहर के अलावा कोटपूतली, सीकर, दौसा, चौमू, टोंक जैसे शहरों से लोग राजधानी जयपुर में राखी खरीदने आ रहे हैं। चूंकि राखी का काम सीजनल है,इसलिए राखी से कई दिन पहले ही दुकानें सज जाती है। बच्चों के लिए छोटा भीम छोटे (बच्चों के लिए टीवी में आने वाले कार्टून शो के पात्रों) के नाम की राखी श्रेष्ठ है। इसमें मोटे तौर पर छोटा भीम, डोरेमोन, मोटू-पतलू, मिलियन सरीखी राखियां बच्चों की पहली पसंद बनी हुई हैं। इसके अलावा म्यूजिकल राखियां भी लुभा रही है। इसकी कीमत 15 रुपए से शुरू होकर 30 रुपए तक की है। इसके अलावा इसके अलावा टेडी बियर, स्पाइडरमैन, सुपरमैन, राखी के साथ लाइट व म्यूजिक वाली राखी सहित टिक टिक राखी की भी डिमांड है। महिलाओं के लिए स्पेशल पेंडल,कडा,चुडा राखी आई है। इसके साथ ही कलकत्ता से आई प्रसिद्ध राखियां भी लोग पसंद कर रहे हैं।

बोरला और अंगूठी वाली राखी भी महिलाओं की पसंद

इस बार महिलाओं के लिए कई तरह की राखियां आई हैं, जिनमे कड़े वाली राखी, बोरला, अगूंठी और चुडा वाली राखी स्पेशल है। महिलाए यह राखियां खरीदते नजर आ रही है।

महिलाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में करेंगी मुफ्त सफर

रक्षाबंधन का त्यौहार बहनों के लिए ज्यादा खास होता है ऐसे में राजस्थान में महिलाओं के लिए रक्षाबंधन पर बड़ी ख़ुशख़बरी है। रक्षाबंधन के त्यौहार पर महिलाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में हर साल की तरह इस साल भी मुफ्त में सफ़र कर सकेंगी। प्रदेश में सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा करने का तोहफा दिया है। आपको बता दें कि रक्षाबंधन के पर्व के लिए यह छूट 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक रहेगी। महिलाएं पूरे राजस्थान में इस दिन मुफ्त में यात्रा का लाभ उठा सकेंगी। सरकार ने निशुल्क यात्रा के तहत पहले ही रोडवेज बस स्टेण्डों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर लिए हैं साथ यात्रा के लिए अतिरिक्त बसें भी लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here