जयपुर। पुराना रामगढ़ मोड़ की प्रतापनगर कॉलोनी स्थित श्री प्रतापेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित श्री राम कथा महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग हुआ। व्यासपीठ से नैमिषारण्य के मनमोहन दास महाराज ने शिव और पार्वती के विवाह की कथा का श्रवण कराया। इस मौके पर शिव-पार्वती की सजीव झांकी सजाई गई। श्रद्धालुओं ने विवाह के गीतों पर नृत्य किया।
गिरिराज वशिष्ठ, सूर्य प्रकाश वशिष्ठ, विष्णु जमवायमाता, कमल प्रसाद वशिष्ठ, कमलेश अग्रवाल, श्री राम किशन शर्मा, रविकांत शर्मा, शशिकांत शर्मा ने राम दरबार की आरती उतारी। संजीव शर्मा ने बताया कि बुधवार को भगवान विष्णु के विविध अवतारों की कथा होगी।



















