राशन-स्कुटी मोबाइल व पैसा चार गुना करने का झांसा देकर करोड़ो की ठगी करने वाली मास्टरमाईन्ड गिरफ्तार

0
167
The mastermind who cheated crores of rupees has been arrested
The mastermind who cheated crores of rupees has been arrested

जयपुर। मालपुरागेट थाना पुलिस ने सरकारी स्कीम में निवेश करने और सस्ते दामों में राशन, स्कुटी,मोबाइल फोन सहित अन्य घरेलु सामान उपलब्ध करवाने और 15-20 दिनों में पैसा चार गुना करने का झासा देकर करोड़ो रुपयों की ठगी करने वाली पूर्व भाजपा पार्षद को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस प्रकरण में मालपुरागेट थाना पुलिस ने ठगी की एक मास्टरमाईन्ड माला सिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौत्तम ने बताया कि 3 मार्च 2025 को परिवादी त्रिलोक छीपा बी -ब्लॉक,मुहाना मोड निवासी ने मामला दर्ज कराया था कि कान्ता छीपा (56) लावाला चौक बल्लभ मार्ग,सांगानेर निवासी व माला सिंह दोनो मिलीभगत कर लोगों को सरकारी स्कीम के तहत सस्ते दामों में राशन,स्कुटी,मोबाइल फोन व घरेलु सामान देने का झांसा देकर धोखाधड़ी करती है और लोगों को लोभ लालच देकर करोड़ो रुपयों की धोखाधड़ी कर चुकी है।

सरकारी स्कीम में 22 सौ से 5 हजार रुपए करवाती थी जमा

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला सरकारी स्कीम में 22 सौ से 5 हजार रुपए जमा करवाती थी और घरेलू सामान देती थी। जो तेल का पीपा 22 सौ रुपए में आता है वो तेल का पीपा सरकारी स्कीम के तहत 12 सौ रुपए में देती थी। बताया जा रहा है कि सरकारी स्कीम का नाम सुनकर आरोपी महिला से सैकड़ो लोग जुड गए। जिसके बाद आरोपी महिला माला सिंह फरार हो गई। जिसके बाद से स्कीम को कांता छीपा,राज मैडम और रेखा छीपा चलाने लग गई।

कांता छीपा है भाजपा की पूर्व पार्षद

माला सिंह के फरार होने के बाद पीड़ितों ने गिरोह के बारे में जानकारी जुटाने शुरु तो सामने आया की पूर्व पार्षद पुष्पा डाका दुर्गापुरा रहती है पुष्पा डाका ने ही कान्ता छीपा को माला सिंह से मिलवाया था। जिसके बाद वो आम जनता को प्रलोभन देकर 1लाख रुपए मे देने का झांसा दिया। वहीं सरकारी स्कीम में निवेश करने वाले कुछ लोगों को 50 हजार रुपए भी दिए। जिसके बाद अन्य कुछ लोगों को सरकारी स्कीम में निवेश करने का झांसा दिया। आम जनता ने प्रलोभन में आकर कांता छीपा और माला सिंह को स्कूटी के नाम से पैसे जमा करवा दिए। करोड़ो रुपए जमा होने के बाद जब पीड़ितों को स्कूटी,राशन का सामान नहीं मिला तो पीड़ितों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

कांता छीपा बताती थी बीजेपी की सरकारी स्कीम

गिरोह की मास्टरमाईन्ड कांता छीपा जो की पूर्व पार्षद हो है और सरकारी स्कीमों के बारे में अच्छे से जानकारी रखती है। कांता छीपा ने लोगों के घर -घर जाकर स्कीम के बारे में जानकारी दी और लोगों को सस्ता सामान उपलब्ध करवाने का झांसा दिया। काफी लोगों को स्कीम में जोड़कर करोड़ो रुपयों ले लिए। आरोपी महिला ने आमजनता से पैसे लेने के बाद नकदी की रसीद भी दी। ताकी लोगों को सरकारी स्कीम पर विश्वास हो सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here