फर्जी आई बना कर क्रिप्टोकरेंसी यूएसडीटी लूट और धोखाधड़ी करने वाला मास्टर माईंड गिरफ्तार

0
177

जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी आई बना कर सोशल मीडिया के मार्फत क्रिप्टो करेंसी यूएसडीटी लूट और धोखाधड़ी करने वाले मास्टर माईंड को धर-दबोचा है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी आईआईटी का छात्र है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी आई बना कर सोशल मीडिया के मार्फत क्रिप्टो करेंसी यूएसडीटी लूट और धोखाधड़ी करने वाले मास्टर माईंड और वांछित आरोपी 21 वर्षीय दीव्यांशु सिंह श्याम उर्फ गुल्ला निवासी सुभाष चौक जयपुर को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी (पुलिस उप निरीक्षक) श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि 21 नवम्बर 2024 को पीडित समीर खान निवासी चुरू ने सिंधी कैंप थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 14 नवम्बर 2024 को श्याम नामक व्यक्ति ने शेयर मार्केट में नौकरी दिलाने का मैसेज कर जयपुर बुलाया। जहां पीड़ित अपने दो दोस्तों के साथ जयपुर आने पर सिंधी कैंप से उन्हें गाडी में बैठा कर दौलतपुरा टोल की तरफ सुनसान जगह ले गए।

इस दौरान आठ से दस लोग और आ गए,जिन्होंने डरा धमका कर कर रुपये छीन लिए और पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर उसके चाचा से साढ़े चार लाख रुपये की यूएसडीटी करवा ली। इसके बाद आरोपित उन्हे वही छोड कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पूर्व में इनके साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है और इस गैंग का सरगना श्याम फरार चल रहा था।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से संभावित ठिकानों पर दबिश मारते हुए आरोपी को पकडा है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित आईआईटी का छात्र है और फर्जी आई बना कर सोशल मीडिया के मार्फत क्रिप्टो करेंसी यूएसडीटी लूट और धोखाधड़ी की कई वारदातें कर चुका है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here