फर्जी तरीके से बैक डेट में डिग्रियां और अंकतालिका देने वाला सरगना गिरफ्तार

0
181
The mastermind who provided fake backdated degrees and mark sheets has been arrested
The mastermind who provided fake backdated degrees and mark sheets has been arrested

जयपुर। फर्जी डिग्री के माध्यम से शारीरिक शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के मामले में एसओजी ने बैक डेट में डिग्रिया और अंकतालिकाएं देने वाले बदमाश को अरेस्ट किया है। एटीएस और एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक ने बताया कि ओपीजेएस विश्वविधालय के संचालक जोगेन्द्र सिंह व दलाल सुभाष पूनियां के साथ मिलकर कमीशन पर छात्रों को फर्जी तरीके से बैक डेट में विभिन्न कोर्सेज की डिग्रियां और अंकतालिकाएं उपलब्ध करवाने वाले सरगना को नागौर पुलिस के सहयोग से एसओजी यूनिट अजमेर ने दस्तयाब किया गया।

इस मामले में 39 वर्षीय गंगासिंह ईनाणियां पुत्र राधाकिशन निवासी इनाणा नागौर हाल शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मिरजास, ब्लॉक मुण्डवा को अरेस्ट किया है। अब तक के अनुसंधान में सामने आया है कि अभियुक्त द्वारा काफी छात्रों को फर्जी तरीके से बैक डेट में कमीशन पर बीपीएड व डीपीएड एवं अन्य कोर्सेज की डिग्रियां और अंकतालिकाएं उपलब्ध करवाई है जिनके आधार पर काफी छात्र विभिन्न भर्ती परीक्षाओं पर चयनित होकर राजकीय पदों पर है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है।

ज्ञात रहे पूर्व में ओपीजेएस विश्वविद्यालय के संचालक जोगेन्द्र सिंह, पूर्व रजिस्ट्रार जितेन्द्र यादव व सरिता कडवासरा तथा दलाल सुभाष पूनियां वगैरा को गिरफ्तार किया गया था जो सभी वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here