महापौर ने ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में ली बैठक

0
275
The mayor held a meeting regarding the programs to be organized under the
The mayor held a meeting regarding the programs to be organized under the "Cleanliness is Service" fortnight

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़े (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024) के तहत आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समितियों के चैयरमेन एवं पार्षद लक्ष्मण नूनीवाल, रामकिशोर प्रजापत, अभय पुरोहित, रामस्वरूप मीणा, अक्षत खूंटेटा, अरूण कुमार शर्मा सहित जोन उपायुक्त, उपायुक्त (स्वास्थ्य) एवं अधिशाषी अभियन्ता मौजूद रहे।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बैठक में सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये कि स्वच्छता ही सेवा अभियान को जन आंदोलन बनाया जाये जनमानस को इस अभियान से जोड़ा जाये। इस अभियान की थीम ‘‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’’ रखी गई है। इसलिये आमजन को इस अभियान के साथ जोड़कर उनके स्वभाव और संस्कारों में स्वच्छता की आदत बनी रहे इसके लिये प्रेरित करना है।

महापौर ने सभी जोन उपायुक्तों से जोनों में की जाने वाली स्वच्छता संबंधी गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा की और कहा कि स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में बढ़ चढकर हिस्सा ले जिससे आमजन के बीच स्वच्छता का माहौल बने। सभी दुकानों, थड़ी-ठेलें वालों को गीले व सूखे कचरे के डस्टबिन रखने की समझाइश करें साथ ही व्यापार मण्डलों, सब्जी मण्डियों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की समझाइश करें।

महापौर ने जोर देकर कहा कि सेग्रीकेशन का काम धरातल पर दिखना चाहिए इसके लिये आमजन को पाबंद करे आमजन को भी गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग डालने के लिये समझाइश करें। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सीटीयू ( Cleaness Target Unit) को पूरी तरीके से साफ कर उसका सौन्दर्यकरण कर विकास समितियों, संस्थाओं को गोद दिया जाये जिससे भविष्य में उस स्थान पर कभी भी कचरा ना हो। महापौर ने सभी जोन उपायुक्तों को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत हो रही 8 प्रतियोगिताओं में बढ़ चढकर हिस्सा लेने के लिये प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here