चोरी का माल खरीदने वाला व्यापारी गिरफ्तार: 25 किलो ड्राई फ्रूट बरामद

0
201
The merchant who bought the stolen goods has been arrested.
The merchant who bought the stolen goods has been arrested.

जयपुर। नाहरगढ़ रोड थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात का 24 घंटे में खुलासा कर शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया करीब 25 किलो खस-खस बरामद किया गया है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारी को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि 3 जनवरी 2026 को परिवादी ने थाना नाहरगढ़ रोड में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अग्रसेन मार्केट बालाजी का चौक स्थित उसकी दुकान के बाहर रखी ड्राई फ्रूट (खस-खस) की बोरी अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली राजेंद्र कुमार के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सलमान खान उर्फ अज़हर हुसैन को 4 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने नशे की आदत के चलते रात्रि व सुबह के समय दुकानों और मकानों के बाहर रखा सामान चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने जयपुर उत्तर क्षेत्र में करीब एक दर्जन नकबजनी व चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।

पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारी सलमान खान उर्फ चमन को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 किलो खस-खस बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपी सलमान खान का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है और उसके खिलाफ पूर्व में चोरी व नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी से अन्य वारदातों को लेकर गहन पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here