पश्चिम हवाओं से बढ़ेगा प्रदेश का पारा: सात दिन शुष्क रहेगा मौसम

0
52

जयपुर। प्रदेश में आगामी सात दिन मौसम शुष्क रह सकता है। इसके चलते शहरों के पारे में उछाल आएगा। बुधवार को प्रदेश के शहरों के पारे में एक से चार डिग्री का उछाल दर्ज किया गया। प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम साफ रहा और धूप खिली।

जयपुर के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के अधिकतम तापमान में 0.6 और न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में पश्चिमी हवाएं प्रभावित होने तथा बारिश की गतिविधियों में कमी जारी रहने व तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।

राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यत: शुष्क रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 17 सितंबर से पुन: मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मंगलवार को श्रीगंगानगर में सर्वाधिक और राज्य के पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई। राज्य के सादुलशहर (श्रीगंगानगर) में सबसे अधिक 17 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

घटने लगी बीसलपुर बांध में पानी की आवक, एक गेट किया बंद बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक घटने लगी है। इसके चलते बुधवार को एक गेट और बंद कर दिए गए। मंगलवार को चार गेट खोलकर 48080 क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी। बुधवार को तीन गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। बुधवार को गेट नंबर 9,10 और 11 खोलकर 24040 क्यूसेक पानी की निकासी गई। वर्तमान में त्रिवेणी नदी 4.20 मीटर पर बह रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here