पानी की टंकी में कूदकर अधेड़ ने दी जान, रोजाना कर्ज मांगने आने वालों से था परेशान

0
257
death
death

जयपुर। गलतागेट थाना इलाके में मंगलवार दोपहर को एक अधेड़ ने मकान की छत पर रखी पानी की टंकी में कूदकर जान दे दी। पुलिस जांच में सामने आया कि घर पर रोजाना कर्जा मांगने वाले आते थे इसके चलते वह लम्बे समय से डिप्रेशन में चल रहा था।

पुलिस के अनुसार सईद कॉलोनी निवासी 57 वर्षीय आरिफ ने मंगलवार दोपहर को मकान की छत पर रखी पानी की टंकी में कूदकर जान दे दी। घटना का पता उसके घर पर नहीं मिलने लगा। जब परिजन उसे खोजते हुए छत पर पहुंचे तो पानी की टंकी के पास उसकी टोपी पड़ी मिली। टंकी में झांककर देखा तो उसका शव पड़ा नजर आया। इस पर बाहर निकाल कर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि मृतक का बेटा ऑनलाइन ठगी का काम करता था। मामले सामने आने पर बड़ी संख्या में लोग उसके घर पर रुपए मांगने लोग आते थे। इसी के चलते उसका बेटा घर छोड़कर चला गया। मृतक अपनी पत्नी व अन्य सदस्यों के साथ यहां पर रह रहा था। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here