जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में एक शातिर नाबालिग अल सुबह अपने परिजनों को गहरी नींद में सोता छोड़ अलमारी में रखी नकदी और कपड़े लेकर फरार हो गई। सुबह जाग होने पर परिजनों ने नाबालिग को नदारत पाया और अलमारी खुली देख मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाबालिग की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाले पीड़ित पिता ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी 15 अक्टूबर की रात परिवार के सदस्य के साथ खाना -खाने के बाद अपने रुम में सोने चली गई थी। रात करीब 2 बजे परिजनों ने बेटी को रुम से गायब पाया। काफी तलाश के बाद जब वो नहीं मिली तो अपहरण की आंशका जताते हुए परिजनों ने मामला दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि परिजनों ने जब अलमारी संभाली तो उसमें रखा कपड़ों का बैग और नकदी गायब मिली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरु कर दी है।