राहगीर पर नुकीले हथियार से हमला कर मोबाइल फोन छीनने वाला बदमाश गिरफ्तार

0
105

जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीर को नुकीला हथियार से हमला कर मोबाइल फोन छीनने वाले एक शातिर बदमाश को धर-दबोचा है। जिसके पास से छीना गया मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) हनुमान प्रसाद ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीर को नुकीला हथियार से हमलर कर मोबाइल फोन छीनने वाले आरोपित अशफाक अहमद उर्फ आशु (27) निवासी चौकड़ी तोपखाना हजूरी घाटगेट रामगंज को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से छीना गया मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ चोरी, मारपीट, एनडीपीएस एक्ट के करीब 8 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है।

गौरतलब है कि दो अगस्त की रात तौसीफ ने सिंधी कैंप थाने में मामला दर्ज कराया था कि वह सिंधी कैंप बस स्टैंड से ऑटो रिक्शा से चांदपोल की तरफ जा रहा था। ममता होटल के सामने पहुंचने पर पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने चलते झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर बदमाश ने धारदार हथियार से हाथ पर मारा।

घायल कर बदमाश उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने लूट का मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू की। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर रूट मैप तैयार कर संदिग्ध बदमाश को धर-दबोचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here