युवक का अपहरण कर धमकी देकर पैसे मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार

0
267
The miscreant who kidnapped the youth and demanded money by threatening him has been arrested
The miscreant who kidnapped the youth and demanded money by threatening him has been arrested

जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है और अपहरण हुए युवक को उनके चंगुल से छुड़ाया। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि बदमाशों ने अपहरण के बाद पीड़ित युवक के परिवार को धमकी देकर पैसे की मांगी की थी। इस पर पीड़ित परिवार पुलिस के पास आया और घटना की जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सागर ने बताया कि रामनगरिया थाने में 17 जून को पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया था कि उसका भाई 16 जून की रात घर से निकला उसके बाद वापस नहीं आया। इस पर तलाश शुरू की गई। पता चला कि उसके भाई को कुहु होटल जगतपुरा के पास दो मोटर साईकिल तथा इटीओस गाड़ी में सवार आधा दर्जन लड़के जबरदस्ती उठा कर ले गए।

पीड़ित के भाई की मोटर साईकिल भी ले गए। बदमाश उसके भाई के मोबाइल से रिश्तेदार लालचंद व परिचितों को पास फोन कर रुपए मांग रहे हैं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों को डिटेन कर मुनिराज मीना निवासी गांव नारोली डांग पुलिस थाना सपोटरा जिला करौली हाल रामनगरिया जगतपुरा, संदीप बैरवा निवासी ग्राम पुरणपुरा थाना सपोटरा जिला करौली, नेमीचन्द गुप्ता निवासी बगरू जयपुर और सुनील कश्यप निवासी गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।

बदमाशों से हुई पूछताछ में सामने आया कि बदमाश वारदात से पहले आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्ति की तलाश करते हैं। मोबाइल नम्बर लेकर, अपनी गैंग में मौजूदा लड़की से बात करवाते हैं। लड़की टारगेट व्यक्ति से बात करती है। उसे अपनी बातों में फंसा कर घर से बाहर मिलने को बुलाती है। गैंग में शामिल लड़की टारगेट व्यक्ति से मिलती है। उसी दौरान गैंग के अन्य लोग वहां पर आ जाते हैं। टारगेट व्यक्ति को उठाकर अपने साथ ले जाते हैं।

उस पर लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का आरोपी लगाकर दबाव बनाते हैं। बाद में ये बदमाश लड़की के साथ उसकी फोटो बनाते हैं। उन फोटो के आधार पर धमकाकर घरवालों से रुपए मंगवाने के लिए कहते हैं। इस प्रकार टारगेट व्यक्ति घबरा जाता है और अपने घरवालों या परिचितों से रुपए मंगवा कर इन्हें दे देता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here