जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलते राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले एक शातिर बदमाश को धर-दबोचा है और उसके पास से चोरी के सात मोबाइल भी बरामद किए है। पुलिस के अनुसार जब्त किए गए मोबाइलों की बाजार कीमत 2.5 लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलते राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले एक शातिर बदमाश पवन शर्मा निवासी जोबनेर जिला जयपुर हाल मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित अव्वल दर्जे का जेबकतरा है और कई थाना इलाके में वारदातों को अंजाम देना कबूला है। जिसके पास से पुलिस ने 2.5 लाख रुपये के सात मोबाइल जब्त किए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।