जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो रिक्शा चोरी करने वाले एक बदमाश को धर-दबोचा है और उसके पास से एक चोरी का ऑटो रिक्शा भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो रिक्शा चोरी करने वाले सुभान निवासी फरीदपुर उत्तर प्रदेश हाल खानाबदोश जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का ऑटो रिक्शा जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।