जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर के बाहर से बैटरी ई-रिक्शा चुराने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चुराया गया एक बैटरी ई-रिक्शा भी बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने का आदि है और नशा पूर्ति के लिए चोर की वारदात करता है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि घर के बाहर से बैटरी ई-रिक्शा चुराने वाले मोहसिन उर्फ अरबाज उर्फ तिरंगा निवासी ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर पूर्व को मनोचिकित्सालय केन्द्र सेठी कॉलोनी के बाहर गोविन्द मार्ग से चोरी किये गये बैटरी ई रिक्शा को बेचने की फिराक में घूमते हुए पकड़ा है। आरोपित पूर्व में चालान शुदा अपराधी है। तथा स्मैक के नशे के आदि है।
आरोपित द्वारा रात्री व दिन के समय सुनसान जगहों पर व रिहायशी मकानो के आस पास रखे हुए सामानों एवं वाहनों को व इलाका थाना में बस स्टैंड व चौराहों पर बाहर से आये लोगो से उनका सामान लूटकर लेकर भाग जाता है और स्मैक के नशे की पूर्ति के लिये चुराये गये माल को निम्न पैसो में बेचान कर देता है।
शातिर चोर आकाश उर्फ गौरव को किया गिरफ्तार
वहीं दूसरी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घर के बाहर से सामान चुराने वाले एक चोर को पकडा है। थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि घर के बाहर से सामान चुराने वाले आकाश उर्फ गौरव निवासी ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी गया माल भी बरामद किया है।
आरोपित चालान शुदा अपराधी है तथा स्मैक के नशे के आदि है। जो रात्री व दिन के समय सुनसान जगहों पर व रिहायशी मकानो के आस पास रखे हुए सामानों को लेकर भाग जाता है और स्मैक के नशे की पूर्ति के लिये चुराये गये सामान को निम्न पैसो में बेचान कर देता है।