जयपुर। गांधी नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है और उसके पास से दो चोरी की बाइक सहित पांच मोबाइल भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि गांधी नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले राहुल सिंह निवासी गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो चोरी की बाइक सहित पांच मोबाइल जब्त किए है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित गलता गेट इलाके रहकर मजदूरी करता है और रुपये की आवश्यकता होने पर शौक-मौज करने के लिए जयपुर शहर में किसी भी मकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को मौका देखकर चोरी करके ले जाता है। जो फन राइडिंग का शौकीन है और चोरी की मोटरसाइकिल से राह चलते राहगीरों से मोबाइल फोन छीनकर ले जाना स्वीकार किया है।
आरोपित मोटरसाईकिल चोरी करने के बाद उसको तब तक चलाता है, जब तक उसमें पेट्रोल खत्म नही हो जाये। जहां पेट्रोल खत्म हो जाता है तो उसको वही खडी करके दूसरी मोटरसाईकिल चोरी करके ले जाता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।