जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में बुजुर्ग महिला से घर में घुसकर लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि डोर बेल बजाकर बदमाश ने गेट खुलवाया। पार्सल देने के बहाने अंदर घुसकर चेन स्नेचिंग कर भाग निकला। पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन लुटेरे का सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि जगदम्बा नगर हीरापुरा पावर हाउस निवासी सिद्धार्थ (44) ने मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार सहित रहते हैं। गत दिनों अनजान व्यक्ति घर आया। डोर बेल बजने पर उनकी माताजी ने गेट खोला। गेट खोलते ही पार्सल के बहाने वह अंदर आ गया। पार्सल देने के बहाने माताजी के गले पर झपट्टा मारकर गोल्ड चेन तोड़ ली।
शोर मचाकर पकड़ने के लिए पीछे भागने पर बदमाश तेजी से गलियों में गायब हो गया। चेन स्नेचिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ लुटेरे की तलाश कर रही हैं।
व्यक्ति का मोबाइल छीन ले गया बदमाश
श्याम नगर थाना इलाके में पत्नी के बाजार आए व्यक्ति के हाथ पर झपट्टा मारकर बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीनकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार जोहरी बाजार निवासी धीरज शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी पत्नी के साथ श्यामनगर आया था।
गोकुल धाम चौराहे पर खड़ा होकर वह घर जाने के लिए कैब बुक करवा रहा था इसी दौरान पीछे से बाइक सवार एक बदमाश आया और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गया। इस अप्रत्याशित घटना में पीड़ित कुछ समझ पाता तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गया। पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।




















