जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक महिला की चेन तोड़ ले गए।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। जांच अधिकारी एएसआई इन्द्रराज ने बताया कि मनीष कुमार निवासी बसन्त बहार काँलोनी गोपालपुरा मोड ने मामला दर्ज करवाया है कि 14 जनवरी यानि रविवार की सुबह उसकी पत्नी घर के बाहर घूम रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए है और अचानक गले से सोने की चेन तोड़ ले गए।
महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही बदमाश उसकी आंखों से ओझल हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की तलाश की जा रही है।
विवाहिता के साथ खेत पर दुष्कर्म का प्रयास
चाकसू थाना इलाके में एक विवाहिता के साथ खेत पर दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया इलाके निवासी 23 वर्षीया विवाहिता ने रिपोर्ट दी है। आरोप है 13 जनवरी को वह खेत पर अकेली थी। इस दौरान नरेंद्र वहां आया और जबरदस्ती करने लग गया। विरोध करने पर नरेंद्र ने कपडे फाड़ दिए। विवाहिता चिल्लाई तो नरेंद्र मौके से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।




















