बाइक पर सवार होकर आए बदमाश, ज्वैलरी शॉप में लगाई सेंध

0
343

जयपुर। कानेाता थाना इलाके में बाइक होकर आए तीन बदमाशों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दुकान से लाखों रुपए के गहने व अन्य सामान ले गए। पुलिस फुटेज के आधार पर बाइक सवार चोरों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि आगरा रोड कानोता निवासी विपलेश की ज्वेलर शॉप में चोरी हुई है। उनकी जामडोली में फोर्ट के सामने ज्वेलरी शॉप है। सोमवार रात को रोज की तरह शॉप क्लॉज कर वह अपने घर चले गए। देर रात बदमाशों ने चोरी की नीयत के चलते ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया। शॉप का शटर तोड़कर अंदर घुसे बदमाश लाखों रुपए के गहने चोरी कर ले गए।

मंगलवार सुबह शॉप का शटर टूटे मिलने पर स्थानीय लोगों ने ज्वेलर को सूचित किया। चोरी का पता चलने पर ज्वेलर सहित कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआवना कर सबूत जुटाए। शॉप पर लगे सीसीटीवी में चोरों की करतूत कैद हो गई। रात करीब 2 बजे बाइक पर तीन बदमाश आए।

बदमाशों ने नकब की मदद से शॉप का शटर तोड़ा। शटर तोड़कर शॉप में घुसे बदमाश दराज-रेक को तोड़कर गहने चोरी कर बाइक से फरार हो गए। कानोता थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

थानाधिकारी उदय यादव ने बताया कि पीड़ित जैवलर्स की ओर से अभी शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। सीसीटीवी फुटेजों को खुलाने के लिए एक टीम लगा रखी है। चोरी बड़ी नहीं है लेकिन जल्द ही बदमाशों को ट्रेस कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here