कार सवार बदमाशों ने मारपीट कर कांस्टेबल को अपहरण करने का किया प्रयास

0
118

जयपुर। सोडाला थाना इलाके में कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट कर कांस्टेबल को अपहरण करने का प्रयास किया। कांस्टेबल ने किसी तरह स्वयं को उनकी चंगुल से बचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई,लेकिन कार सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। इस सम्बंध में कांस्टेबल ने सोडाला थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार नया गांव नरैना निवासी देशराज ने मामला दर्ज करवाया कि वह सोडाला थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। 27 जून की रात मुखबीर से इत्तला मिली थी कि 22 गोदाम पुलिया के पास कार सवार कुछ लड़के क्रिप्टो कैरेंसी में लेन-देन करवाने वाले है। इसकी सूचना उसने थानाधिकारी को दी और वह मौके के लिए रवाना हो गया। 22 गोदाम रेलवे लाइन के पास एक कार नजर आई। उसमें कुछ युवक बैठे थे। युवकों ने पूछताछ में अपना नाम प्रशांत यादव, शिवम, गिरीराज गुर्जर, संदीप, अंकित यादव और रोहित यादव बताया। उनके पास दो बैंकों की चेकबुक, एक बैंक की पासबुक और दो बैंकों के एटीएम मिले।

पूछताछ से गुस्साए आरोपियों ने उससे धक्का मुक्की शुरू कर दी। इसी दौरान दो और एसयूवी कारें वहां आकर रुकी। बदमाशों ने उससे मारपीट कर कार में डालने का प्रयास किया। किसी तरह उसने स्वयं को उनकी चंगुल से बचाया और जान बचाकर भागा। इस पर उसने पुलिस को सूचना दी। बदमाश वहां से कार लेकर भाग निकले। वह घटना स्थल पर मौजूद दो कारों के ही नम्बर देख पाया, तीसरी कार के वह आधे नम्बर ही नोट कर पाया। पुलिस ने सम्बंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक आरोपी को दबोचा, नर्सिंग का काम करता है आरोपी

जांच अधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि कांस्टेबल से मारपीट के मामले में एक आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी 25 वर्षीय रोहित यादव बहरोड अलवर का रहने वाला है और वर्तमान में मानसरोवर में रह रहा है। आरोपी नर्सिंग का काम करता है। आरोपी अपने दोस्तों के साथ क्रिप्टो करेंसी का काम भी करता है। कांस्टेबल से मारपीट के मामले में फरार रोहित के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। वहीं इस मामले में घटनास्थल पर आई दो अन्य कारों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। रोहित यादव के पास वारदात में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया गया है।

क्रिप्टो कैरेंसी में लेन-देन करते बाइक सवार दो युवक पकड़े

सोड़ाला थाना पुलिस ने 22 गोदाम पुलिया के पास क्रिप्टो कैरेंसी की लेन-देन करते हुए दो बाइक सवार युवकों को पकड़ा है। इस सम्बंध में कांस्टेबल गणेशराम ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग 22 गोदाम पुलिया के पास क्रिप्टो कैरेसी का काम कर रहे है। इस पर वह कांस्टेबल राजेंद्र के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां पर बाइक पर बैठे दो युवक क्रिप्टो कैरेंसी में लेन-देन करते पकड़ा। पूछताछ में संदिग्ध लगने पर मंजीत व चेतन सामोता को पकड़ा है। उनके पास से कई पासबुक, चौकबुक सहित अन्य कुछ दस्तावेज बरामद किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here