कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण का प्रयास

0
144

जयपुर। मोती डूंगरी थाना इलाके में एक युवक को अपहरण करने की कोशिश का मामला सामने आया है। हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ मिलकर युवक को लात-घूसों से जमकर पीटा। पिस्तौल के दम पर मारने की धमकी देकर कार में बैठाने का प्रयास किया। राउंड पर आई पुलिस पीसीआर को देखकर बदमाश के भागने से युवक के जान बच पाई। पीड़ित ने हिस्ट्रीशीटर व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल राधेश्याम ने बताया कि गली नंबर-3 एमडी रोड निवासी जतिन मीणा (19) ने मामला दर्ज करवाया कि 13 अक्टूबर की वह अपने दोस्त से मिलकर घर जा रहा था। इसी दौरान आनंदपुरी मालियों की बगीची से जाते समय हिस्ट्रीशीटर मनीष सैनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसको पकड़ लिया। हमला कर रोड पर गिराकर लात-घूसों के साथ लोहे के पाइप से पीटा।

घसीट कर जबरन अपनी कार में बैठाकर अपहरण करने की कोशिश की। विरोध करने पर हिस्ट्रीशीटर मनीष सैनी ने व उसके साथियों ने सिर पर पिस्तौल तान दी। धमकाया- गाड़ी में बैठ जा नहीं तो तुझे जान से मार दूंगा। थाने की पीसीआर अचानक राउंड पर आने पर पुलिस को देखकर बदमाश वहां से भाग निकले। जान बचाकर पुलिसकर्मियों उसे थाने लेकर पहुंचे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित उसके साथियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here