जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में पता पूछने के बहाने रास्ते में कार सवार बदमाशों एक युवक को रोका और फिर अपहरण कर चलती कार में मारपीट कर हथियार के दम पर 55 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। किसी तरह पीड़ित थाने पहुंचा और कार सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि खोह नागोरियान के करीम नगर निवासी मोहम्मद यूनुस (40) ने मामला दर्ज करवाया है कि वह सोमवार की दोपहर को घर के पास स्थित सात दुकान पर सामान लेने गया था। इसी दौरान सफेद रंग की कार आकर उसके पास रुकी। उसमें बैठे चार युवकों ने रेस्टोरेंट का पता पूछने के बहाने उसे रोक लिया।
इस दौरान कार सवार बदमाशों ने उसे जबरन पकड़कर कार में पटक कर अपहरण कर चलती कार में उसके साथ जमकर मारपीट की। जेएनयू हॉस्पिटल के पास ले जाकर हथियार के दम पर 55 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए और फिर रिंग रोड पर चलती कार से उसे पटककर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के लुटेरों की तलाश कर रही है।