राहगीरों से जबरन फोन-पे पर रुपये ट्रांसफर करवाने और रुपये छीनने वाले गिरोह के बदमाश गिरफ्तार

0
218
The miscreants of the gang who forcibly made passersby transfer money on Phone-Pe were arrested
The miscreants of the gang who forcibly made passersby transfer money on Phone-Pe were arrested

जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीरों से जबरन फोन-पे पर रुपये ट्रांसफर करवाने और रुपये छीनने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही उनके पास से छिने गए सम्पूर्ण रूपये और वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन सहित मोबाइल फोन बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीरों से जबरन फोन-पे पर रुपये ट्रांसफर करवाने और रुपये छीनने वाले गिरोह के शातिर बदमाश राहुल हरिजन,सुमित हरिजन और अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया है और तीनों ही आरोपित विश्वकर्मा इलाके के रहने वाले है। उन्होंने पूछताछ में इस तरह की कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here