जयपुर। माणक चौक थाना इलाके में खरीदारी के बहाने आए युवक-युवतियों ने ज्वैलर्स को बातों में उलझाया एक ज्वेलरी की दुकान में नजर बचाकर सोने का हार चोरी करने का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया कि सोने के हार उठाकर हाथों के बीच में छिपा लिया और कुछ देर बाद पसंद नहीं आने की कहकर तीनों बदमाश फरार हो गए। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में शातिर चोरों की करतूत कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि जौहरी बाजार के हल्दियों का रास्ता निवासी ज्वेलर्स किशन अग्रवाल ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी हल्दियों के रास्ते में उसकी गर्ग ज्वेलरी स्टोर के नाम से दुकान है। बाईस जुलाई की दोपहर को वह अपने दो वर्कर्स के साथ दुकान पर बैठा था। जहां ग्राहक बनकर ज्वेलरी खरीदने के बहाने दो युवती व एक युवक दुकान पर आए।
सोने के हार व इयररिंग खरीदने के लिए दिखाने के लिए कहा। पसंद के लिए हार-ईयररिंग दिखाने के दौरान ज्वेलर्स व कर्मचारी को उन्होंने बातों में उलझा लिया। गहने दिखाने के दौरान बातों में उलझाकर नजर बचाकर काउंटर पर ट्रे में रखा सोने का हार उठा लिया। हाथों के बीच दबाकर सोने के हार को छिपा लिया। कुछ देर बाद पसंद नहीं आने की कहकर तीनों बदमाश फरार हो गए। देर शाम को ज्वेलरी काउंटिंग के दौरान सोने का हार गायब मिला।
दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चोर युवती की करतूत कैद मिली। पुलिस ने फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।