जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में घर के बाहर खड़ा ऑटोरिक्शा चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया कि चोरी करने आए बदमाश भी ऑटो रिक्शा लेकर आए थे। स्टार्ट नहीं कर पाने पर बदमाश ऑटो रिक्शा को धक्का मारकर चुरा ले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑटो रिक्शा चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह ने बताया कि मालवीय नगर निवासी मालिक बर्मन (54) ने मामला दर्ज करवाया है कि उसने अपने घर के बाहर खड़ा किया था। जहां देर रात चोरी नीयत से पहुंचे बदमाश ऑटोरिक्शा चोरी कर ले गए। सुबह उठकर ऑटोरिक्शा संभालने पर गायब मिला।
वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर ऑटो रिक्शा चोरों की करतूत कैद मिली। जहां ऑटो रिक्शा में आए बदमाशों ने चोरी की वारदात की। स्टार्ट नहीं होने पर ऑटो रिक्शा को धक्का मारकर चोरी कर ले गए। पुलिस फुटेज के आधार पर ऑटो रिक्शा चोरों की तलाश कर रही है।