ऑटो रिक्शा में सवार होकर आए बदमाशों ने की एक व्यक्ति से लूटपाट

0
261

जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में ऑटो रिक्शा में सवार होकर आए बदमाशों ने एक व्यक्ति से लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि मारपीट कर उसका दांत तोड़कर जबरन चेन-बाली छीन ले गए। इस संबंध में पीडित की ओरसे थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल कैलाश चन्द ने बताया कि लूट की वारदात झालाना डूंगरी निवासी बनवारी लाल (48) के साथ हुई। जो बुधवार देर शाम महेश नगर स्थित अर्जुन नगर अंडर पास से जा रहे था। इसी दौरान एक ऑटो में सवार होकर आए 4-5 जने उतरे और उसको पकड़कर जमकर मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट में उनका एक दांत भी टूट गया।

बदमाश हाथ में पहनी चांदी की चेन और कान में पहनी सोने की बाली जबरन छीनकर भाग निकले। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित के बताए ऑटो रिक्शा के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल कर बदमाशों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here