जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में एक खाली प्लॉट पर कब्जा करने आए बदमाशों ने मकान में रहे –रहे परिवार पर जमकर पथराव किया और परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर केवल महिलाए थी। चीख-पुकार की आवाज सुन पड़ौसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर ही दो बदमाशों को दबोच लिया।
थाना अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि इलाके में स्थित दादाबाडी में एक विवादित प्लॉट है। जिसको लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। सोमवार को सुचना मिली कि करीब 10 से अधिक बदमाश गाड़ियों में सवार होकर डंडे लेकर आए और मकान में रहे –रही महिलाओं पर पथराव शुरू कर दिया।
जिससे परिवार के तीन लोगों को चोटें आई। पुलिस ने जबरन कब्जे के प्रयास में सुभाष कुमार (40) भरतपुर उच्चैन निवासी व नंद किशोर (45) चाकसू निवासी को मौके पर दबोच लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से अन्य बदमाशों के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है। सभी बदमाश भरतपुर जिले के बताए जा रहे है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर जाप्ता तैनात किया है।


















