नशीला पदार्थ पिलाकर बादाम के कट्टे लूटने वाले बदमाशों सहित खरीदार भी गिरफ्तार

0
231
The miscreants who looted the bags of almonds after making the victim drink intoxicating substance and the buyer were also arrested
The miscreants who looted the bags of almonds after making the victim drink intoxicating substance and the buyer were also arrested

जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर बादाम के कट्टे लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और साथ ही लूट के माल को खरीदने वाले दो खरीदारों को पकडा है। जिनके पास से 312 कट्टे बादाम के नागौर से बरामद किया है। इसके अलावा लूट की वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित ने बताया कि बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात जून को राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर बादाम के कट्टे लूटने वाले 41 वर्षीय शाकिर निवासी चौमूं हाल दूदू जिला जयपुर,24 वर्षीय मंसूरी उर्फ इलम निवासी हनसपुरा,28 वर्षीय बाबूलाल चौधरी निवासी मोखमपुरा जिला जयपुर सहित चोरी माल खरीदने वाले 38 वर्षीय राजकुमार सैनी निवासी जौधपुर और 41 वर्षीय भूपेन्द्र कुमार निवासी जालौर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लगाए गए 312 कट्टे बादाम के बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here