झपट्टा मारकर मंगलसूत्र, पर्स और मोबाइल छीनने वाले बदमाश चढे पुलिस के हत्थे

0
343
The miscreants who snatched Mangalsutra, purse and mobile by snatching were caught by the police
The miscreants who snatched Mangalsutra, purse and mobile by snatching were caught by the police

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने झपट्टा मारकर महिलाओं के गले से उनका मंगलसूत्र, पर्स और मोबाइल छीनने की एक दर्जन से अधिक वारदात करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए एक दर्जन से अधिक मोबाइल, मंगलसूत्र और वारदात में काम में ली बाइक भी बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने झपट्टा मारकर महिलाओं के गले से उनका मंगलसूत्र, पर्स और मोबाइल छीनने की एक दर्जन से अधिक वारदात करने वाले आरोपी शिवा उर्फ भरत छीपा (20) गणेश विहार मुहाना और आशीष शर्मा (21) मूलत: करौली हाल मुहाना को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि पिछले दिनों में महिलाओं के गले से झपट्टा मारकर मंगलसूत्र, मोबाइल और पर्स की लगातार घटनाएं हो रही थी। इस संबंध में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here