गुमशुदा नाबालिग बालक का 24 घंटे में किया दस्तयाब

0
107

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस में कार्रवाई करते हुए गुमशुदा नाबालिक बालक को 24 घंटे में दस्तयाब कर परिजनों को सोपा। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि 7 जनवरी परिवादी संजय मांझी ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसका 12 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार मांझी जो गांव से उसके साथ जयपुर आया था जो 6 जनवरी के दिन घर से बिना बताये कही चला गया है।

जो दिमाग से कमजोर व अनपढ़ है जिसकी आसपास काफी तलाश की गई। लेकिन कही नही मिला है। इस पर प्रकरण दर्ज किया जाकर नाबालिक बालक की तलाश करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखे गये व आसपास कॉलोनी निवासियो से बालक के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिसमें पता चला की बालक दिमाग से कमजोर है । पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे में लगातार बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेश्न, अन्य सम्भावित स्थानो पर तलाश किया एवं सभी होटल, रेस्टोरेट, के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर लगातार प्रयास कर गुमशुदा बालक को रोड़ नम्बर 19 विश्वकर्मा जयपुर से दस्तयाब करने। सफलता प्राप्त की है। प्रकरण में गुमशूदा बालक दिमाग से कमजोर एंव अनपढ था जो घर सेनिकलने के बाद अपना घर का पता भूल गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here